आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाईनल मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और श्रीलंकन टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
शुरुआत में श्रीलंकन टीम संघर्ष करती नजर आयी लेकिन बाद में हसरंगा और राजपक्षे ने मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सम्भाला। आज श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान छठे ओवर में एक ऐसी मजेदार घटना घटी जिसने सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस ओवर की 5वीं गेंद हैरिस रौफ ने बल्लेबाज राजपक्षे को एक जबरदस्त यॉर्कर के रूप में डाला जो उनके पैड से टकराया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एलबीडब्लू की अपील की लेकिन अम्पायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। बाबर आजम ने रिव्यू भी लिया पर निर्णय नहीं बदल सके।
इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान जबर्दस्ती अम्पायर का हाथ उठा कर उनसे आउट का सिग्नल निकलवाने की कोशिश करते देखे गए। इस तरह की हरकत करते हुए खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच में शायद ही कभी देखे जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी वो सब करने में एक्सपर्ट हैं जिन चीजों के बारे में दूसरे देश के खिलाड़ी सोच भी नहीं सकते।
हाल ही में आसिफ अली ने भी इस बात का उदाहरण दिया था जब अफगानिस्तान के एक गेंदबाज को वो बैट से मारने पर उतारू हो गए थे। आज के मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान में से कौन बाजी मारता है यह देखना दिलचस्प होगा।
Shadab Khan doing his best for his man Haris Rauf ❤️🥺 pic.twitter.com/57OGNAq7SK
— adi✨|| haris rauf cheerleader (@adidoescricket) September 11, 2022
