भारतीय क्रिकेट टीम ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को एक तरफ मुकाबले में 7 विकेट से मात दे दी। इस मैच में भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे विराट कोहली जिन्होने शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही इस शतक को लेकर एक घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
दरअसल यह घटना है जब भारतीय टीम को जीतने के लिए 2 रनो की जरूरत थी जबकि विराट कोहली को अपने शतक को पूरा करने के लिए 3 रनो की जरूरत थी। इस दौरान गेंदबाज नसूम अहमद ने चालाकी करते हुए विराट कोहली को शतक पूरा नही करने देने के लिए एक वाइड गेंद फेंकी।
इसके बाद अंपायर रिचर्ड केटरलबर्ग ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने उम्मीद नही थी। अंपायर रिचर्ड ने गेंदबाज की इस गेंद को इग्नोर सा करतें हुए वाइड का इशारा नही दिया। अंपायर द्वारा ऐसा करने पर लेकर मैदान पर बैठे खिलाड़ियों से लेकर ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी जोर जोर से हंसने लगे।
इसके बाद विराट कोहली ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ते हुए अपना यह ऐतिहासिक शतक पूरा किया। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। साथ ही केएल राहुल ने भी विराट कोहली को लगातार स्ट्राइक देकर उनका यह शतक पूरा करने में अहम भूमिका निभाई।
The umpire didn't gave wide so Virat Kohli could complete his century#CWC23 #INDvBAN #ViratKohli pic.twitter.com/TENIfuGjns
— Sanish Pathak (@ImSanish_yp) October 19, 2023
