वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब अंतिम चरण पर है जहां भारतीय टीम को जीतने के लिए 444 रनो का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों द्वारा अच्छी और आक्रामक शुरुआत की गई लेकिन अब एक विवादित निर्णय ने खेल में एक नया मोड़ ला दिया है।
दरअसल 8वे ओवर की पहली ही गेंद पर स्कॉट बोलेन्ड ने शुबमन गिल को चकमा देती हुई गेंद डाली। यह गेंद कैमरन ग्रीन के सीधे हाथ में जा गिरी लेकिन जब वह उठ रहे थे तो उनकी उंगलियां गेंद के नीचे नही थी और गेंद जमीन के छू रही थी। लेकिन अंपायर ने इसमें चीटिंग की।
अलग अलग कैमरा से इसको ध्यान से देखने के बजाय तीसरे अंपायर रिचर्ड केटेलबर्ग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ देते हुए शुबमन गिल को आउट करार दिया। उनके इस फैसले से रोहित शर्मा भी काफी नाखुश दिखे और सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी आलोचना की।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबर्ग भारत के लिए बहुत से फैंस द्वारा पनौती माने जातें है क्योंकि 2014 के बाद से भारत के लगभग सभी नॉकआउट मुकाबले में वही अंपायर थे।
No way this is out
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) June 10, 2023
Shubman Gill and India robbed 🤬pic.twitter.com/ZlHLHKqMaH