टी 20 विश्वकप से पहले सभी टीमें अभी अन्य टीमों के साथ मिलकर जमकर अभ्यास कर रही हैं। इसी क्रम में पीछले वर्ष की टी 20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया और ओडीआई विश्वकप विजेता टीम इंग्लैंड के बीच 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी 20 विश्वकप से पहले एक सीरीज खेली जा रही है।
इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीत इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है और आज इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हो गया। लेकिन इस मैच के रद्द होने से पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देख क्रिकेट प्रेमियों की हसी नही रुक रही।
बारिश के कारण जब मैच 12 ओवर्स का हो गया तो उस समय इंग्लैंड की पारी की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स ने बाउंड्री के लिए एक शॉट लगाया। बेन स्टोक्स ओवरकॉन्फिडेंट हो गए और उन्हें लगा की यह चौका चला जाएगा इसलिए वह मैदान पर टहलने लगे। लेकिन फील्डर ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और इस बाउंड्री को रोक लिया।
इसके बाद जैसे ही स्टोक्स को पता चला तो वह हड़बड़ी में भागे इतने में जॉस बटलर तो सामने की तरफ दौड़ कर आ चुके थे और फिर बेन स्टोक्स रुकते दौड़ते दूसरी तरफ पहुंचे और गिर पड़े। इसके बाद हड़बड़ी में उठकर वापस दौड़ने लगे तब तक गेंद आ चुकी थी। इस मझेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
Ben Stokes thought it's a boundary, but quickly realised he was wrong. 😂 pic.twitter.com/UKepFAYSsE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2022
Village village village 😂
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) October 14, 2022
A bit of everything here from Ben Stokes 🤣 pic.twitter.com/mkjwrSaCZT