भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच हाल ही में एक बड़ा विवाद हो गया है। दोनो खिलाड़ियों के बीच कल लीजेंड क्रिकेट लीग में खेले गए मुकाबले के दौरान एक बहस हुई थी जिसने अब थोड़ा बड़ा रूप ले लिया है और श्रीसंत ने वीडियो के जरिए गंभीर की कड़ी आलोचना की है, जिसे देख सभी हैरान हो गए है।
दरअसल लीजेंड क्रिकेट लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में गौतम गंभीर की कप्तानी वालीं इंडिया कैपिटल का मुकाबला पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल ने जीत दर्ज की वही कप्तान गौतम गंभीर ने 30 गेंद में 57 रन ठोके। उन्होंने एस श्रीसंत के ओवर में भी काफी रन कुटे थे।
इसे लेकर दोनो खिलाड़ियों के बीच में मैदान पर ही जुबानी जंग शुरू हो गईं और दोनो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इसके बाद श्रीसंत ने मैच खत्म होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया और फैंस को गंभीर द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार की आलोचना करते हुए अपना पक्ष रखा।
श्रीसंत ने गौतम गंभीर का नाम लिए बगैर कहा की “मिस्टर फाइटर के साथ आज जो कुछ हुआ वह मैं साफ करना चाहता हूं।वह हमेशा बेवजह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ झगड़ते हैं। वह वीरू भाई सहित अपने कई बड़े खिलाड़ियों का भी कभी सम्मान नहीं करते हैं।”
श्रीसंत ने आगे कहा की “वो बार बार मुझे उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ न कुछ अभद्र कहते रहते जो की किसी खिलाड़ी को नहीं कहना चाहिए था। मिस्टर गौती ने जो कुछ भी किया है, कभी ना कभी सभी को पता चलेगा। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए वह बेहद घटिया थे। वह मुझे बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं।”