आज विश्व कप मैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक शानदार और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला जिसमे दोनो ही टीम के लिए मैच जीतना जरूरी था।
अफगानिस्तान के 292 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही खराब शुरुआत के बाद 49रन पर 4 विकेट के बाद क्रीज पर आए ग्लैन मैक्सवेल ने बिखरती हुई टीम के बाद एक समय 91रन पर 7 विकेट के बाद मैक्सवेल ने मैच को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
आज के मैच मैं ग्लैमर्स ग्लैन मैक्सवेल की पारी इतिहास मैं हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गईं हैं। मैक्सवेल आईसीसी विश्वकप मैं दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के इकलौते बलेबाज बने है, अपनी 201 रन की पारी मैं उन्होंने अदभुद शॉट्स खेले और 21 चौके और 10 छक्के लगाए।
मैक्सवेल ने अपनी 201 रन की पारी मैं 33 रन पर उनका कैच छुटने के बाद पीछे मुडके नहीं देखा और क्रैंप और अपने पैर मैं दर्द के बावजूद पिच पर खड़े रहे और कैप्टेन कमिंस के साथ नाबाद 202 रन की साझेदारी करी। मैक्सवेल की इस जुजारू और दर्द से जूझते हुए मैदान के हर दिशा मैं खड़े-खड़े शॉट खेले और अपनी इस पारी को हमेशा लोगो के दिल दिमाग मैं बिठा दिया है।
मिरैकल मैक्सवेल ने अपनी इस दर्द भरी 201रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया को 10 अंक तक पहुंचाया और ड्रेसिंग रूम और दर्शकों को खुद ने खड़े रहते हुए सबको अंत मैं नाचने पर मजबूर कर दिया है।
