ओडीआई विश्वकप के 14वे मुकाबले में आज श्रीलंका की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वापसी करते हुए इस विश्वकप की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से 5 बार की विश्वकप विजेता रही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी असली काबिलियत बताई।
हालंकि आगे की राह ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी मुश्किल रहेगी जहां उन्हें अब एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर लाने की कगार पर पहुंचा देगी। वही श्रीलंका की टीम की इस विश्वकप की यह तीसरी हार है। श्रीलंका की टीम की गेंदबाजी आज फ्लॉप रही वही बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मध्यम और निचले क्रम ने निराश किया।
वही लखनऊ में हुए इस मैच में आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल इस मैच के दौरान आंधी और हल्की बारिश ने मैच में दखल डाली। इस आंधी की वजह से मैदान में लगे बड़े बैनर्स इधर उधर उड़ने लगे और इनमे से एक बड़ा बैनर स्टेडियम में मैच देख रहे फैंस के ऊपर आ गिरा।
हालांकि फैंस ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली और स्टेडियम में ज्यादा भीड़ नहीं थी इसकी वजह से कोइ गंभीर नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर स्टेडियम फैंस से भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही अब देखने लायक होगा की आने वाले मुकाबलो में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
