क्रिकेट के खेल में आधुनिक तकनीक के सही इस्तेमाल होने से इस खेल को और रोमांचक और सटीक बनाया जा रहा हैं। तकनीक की मदद लेकर क्रिकेट मैच के बड़े फैसले आसानी से लिए जा रहे है। इससे मैच में हो रही चीटिंग भी रोकी जा पाती हैं। वही इन तकनीकों से खिलाड़ियों को भी काफी समय बड़ा फ़ायदा हो जाता है।
ऐसा ही एक बड़ा फायदा डीआरएस तकनीक का इस्तेमाल करने की वजह से हाल ही में जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले में डेविड वार्नर को हुआ। मैदान पर हुई इस घटना से सभी हैरान और परेशान से हो गए की वास्तव में हुआ तो हुआ क्या है। कुछ देर के लिए तो किसी को समझ में भी नही आ रहा था।
दरअसल यह घटना है ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वे ओवर में जब जिम्बाब्वे के गेंदबाज सिकंदर गेंदबाजी कर रहे थे। सिकंदर राजा की गेंद डेविड वार्नर के बल्ले के बाहरी किनारा लग कर सीधा विकेट कीपर के हाथो में चली गई। लेकिन अंपायर ने इस फैसले को नोट आउट करार दिया।
लेकिन डेविड वार्नर ने जिम्बाब्वे की अपील देख और उन्हें भी ऐसा महसूस हुआ की वह आउट है इसलिए वह पवेलियन की तरफ रवाना हो गए। इसी दौरान जिम्बाब्वे ने अंपायर के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू मांग लिया। इस रिव्यू ने सभी को हैरान कर दिया। तीसरे अंपायर द्वारा बताए गए इस रिव्यू में डेविड वार्नर के बल्ले से गेंद का कोई भी संपर्क नहीं बताया गया।
इसके बाद डेविड वार्नर के पक्ष में अंपायर ने नोट आउट का फैसला सुनाया। डेविड वार्नर जो की पवेलियन के लिए रवाना हो गए थे इस फैसले से हैरान होकर वापस मैदान पर बल्लेबाज करने लगे। खिलाड़ी तो खिलाड़ी कॉमेंटेटर भी इस घटना को देखा चकित हो गए थे।
Breather for #DavidWarner pic.twitter.com/92emHKrH93
— Aakash Srivastava (@Cursedbuoy) August 28, 2022