कभी अपने हेलीकॉप्टर शॉट और तेज रफ्तार विकेट कीपिंग की वजह से लोगो के दिलो पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी आज कर अपने वायरल विडियोज और इंटरव्यू की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे है और लोगो के बीच उत्सुकता का कारण बने हुए है।
2004 मैं पर्दापण करने वाले धोनी ने 2007 टी -20वर्ल्ड कप 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्राफी जीतने के बाद 2017 मैं अपनी कप्तानी से इस्तीफा दिया और सबसे ज्यादा 331 मैच मैं कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया फिर 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
वही हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कैसे एक बार उन्होंने अपनी बंगाली भाषा के ज्ञान के कारण बांग्लादेशी टीम की चाल समझ ली और उन्हें भनक तक नहीं लगने दी ।
खरगपुर पुर मैं टीटी की नौकरी कर चुके धोने से जब पूछा गया की क्या आपको बंगाली आती है तब धोनी ने हस्ते हुए कहा कि “अभी अगर मैं बोलूंगा तो भूल भाल बोलूंगा किसी को क्या अच्छा बुरा लग जाएगा पता नही पर मुझे बंगाली अच्छे से समझा आती है और मेरे आस पास कोई बंगाली मैं बात करता है तो मैं समझ लेता हूं।”
इसी बात पर धोनी ने एक किस्सा बताया कि “एक बार हम लोग बांग्लादेश मैं एक मैच खेल रहे थे और मैं बैटिंग कर रहा था बांग्लादेशी विकेटकीपर को नही पता था कि मुझे बंगाली आती है और कीपर चिल्ला के अपने फास्ट बॉलर को बंगाली मैं बोल रहा था और मुझे पहले से पता चल रहा की गेंदबाज़ क्या बोल डालने वाला है।”
धोनी ने आगे कहा की “फिर पूरा मैच खत्म होने के बाद उस विकेटकीपर ने अपने साथी खिलाड़ियों को चौंकते हुए कहा की “ऐ एकता बंगाली बूझते बड़ी” मतलब इसको तो बंगाली समझ आता है।” धोनी के इसी अनोखे अंदाज और दिमाग की वजह से लोग उन्हें भूत पसंद करते है।” धोनी का ये नया अवतार और फैंस के बीच आकर इंटरव्यू देने के वीडियो खूब वायरल हो रहे है और बहूत पसंद आ रहा है।