बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आज टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सिर्फ 172 रनो पर पूरी बांग्लादेशी टीम को ऑल आउट कर दिया।
लेकिन इस मैच का सबसे मजेदार और रोचक पल आया मुश्फिकुर रहीम के आउट होने के दौरान। मुश्फिकुर रहीम ने आज खुद अपने हाथो से अपना विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। जी हां, मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने अपने हाथो से अपना विकेट लिया हो।
दरअसल मुश्फिकुर रहीम आज जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने हाथ से गेंद को विकेट में जाने से रोकने का प्रयास किया। पहली बार में वह गेंद को नही छू पाए थे और गेंद भी विकेटों में नही जा रही थी। दूसरी बार में गेंद को शॉट मारने से चुकने के बाद वह उसे हाथ से मारकर दूर फेंकने मे सफल रहे।
लेकिन नियमो के अनुसार कोई भी बल्लेबाज बेट के अलावा बाल को विकेट में जाने से नही रोक सकता। ऐसे में गेंदबाजों के द्वारा अपील करने पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालंकि जब इसका वीडियो देखा तो यह सामने आया की जिस गेंद को उन्होंने हाथ से दूर फेंका वह विकेट में जा ही नहीं रही थी और वह जबरदस्ती ही अपना विकेट गंवा बैठे और मजाक का विषय बन गए।