भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को जितना मजा भारतीय टीम के विश्वकप में प्रदर्शन को देखकर आता है उतना ही मजा मैच में बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड लेते हुए देखने में आता है। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप की इस अनोखी पेशकश की फैंस जमकर तारीफ करते है।
इसी क्रम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की एतिहासिक 70 रनो की जीत के बाद भी फैंस इस बात को लेकर तत्पर हो गए की आखिर इस मैच के बेस्ट फील्डर के मेडल का अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिलेगा। इस मैच में केएल राहुल ने 4 तो रविंद्र जडेजा ने तीन अहम कैच पकड़े।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा ने 1-1 कैच पकड़ा। केएल राहुल ने कैच पकड़ने के अलावा भी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया और टीम के लिए एक्स्ट्रा रन जाने से बचाए। लेकिन जडेजा ने मैच में दबाव की स्थिति में जो कैच पकड़े वह भी काफी शानदार थे। इसे लेकर सभी फैंस उत्साहित थे की बेस्ट फील्डर का मेडल किसे मिलेगा।
अंत में जब मेडल देने की बारी आई तो फील्डिंग कोच ने पहले सिराज की फील्डिंग की तारीफ की फिर जडेजा को उनके द्वारा लिए गए कैच के लिए सराहा। फिर उन्होंने जब केएल राहुल की तारीफ करी तो केएल राहुल ने अपना हाथ खड़ा करते हुए कहा की “मुझे वह मेडल दे दो सर मुझे बस मेडल दे दो।”
लेकिन इसके बाद फील्डिंग कोच ने जडेजा को बेस्ट फील्डर मेडल के अवॉर्ड से नवाजा। सूर्यकुमार यादव ने उन्हें यह मेडल पहनाया और मेडल पहनाते हुए उन्होंने कहा की “चीते की चाल, बाज की नजर और रॉयल नवघन की फील्डिंग से कोई नहीं बच सकता यह कभी भी मेडल ले सकते है।”