ओडीआई विश्वकप इस समय एक महत्वपूर्ण चरण में है जहां इस समय सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। वही पाकिस्तान की टीम जिसे विश्वकप की शुरुआत से पहले एक प्रबल दावेदार माना जा रहा था कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली एक विकेट की रोमांचक हार के बाद और पस्त हो गई है।
पाकिस्तान की टीम अब ओडीआई विश्वकप से बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है। पाकिस्तान के विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अब सिर्फ 7% संभावना बची है। पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस प्रदर्शन से काफी दुःखी है।
इसी बीच कल के मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है। इस वीडियो में यह देखा गया की साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान शाहीन शाह आफरीदी डग आउट में बैठकर जोर जोर से फुट फूट कर रो रहे है।
ऐसे में फैंस शाहीन शाह आफरीदी की इस हालत को देख काफी हैरान हुए है। वही बात करे पाकिस्तान की तो अगर उन्हें अब सेमीफाइनल में पहुंचना है तो ना सिर्फ अपने बचे हुए मुकाबले बड़े अंतराल से जीतने होंगे साथ ही साथ दूसरी टीमों के मुकाबलों के नतीजे भी उनकी पक्ष में रहे ऐसी कामना करनी होगी।
#PAKvSA::Shaheen Afridi cried when Pakistan lost to South Africa. #ShaheenAfridi #BabarAzam #CWC23INDIA #CWC23 #ShadabKhan #HarisRauf. pic.twitter.com/dmRr5RAF19
— Waseem (@Waseem31252124) October 28, 2023
