आज भारत और श्रीलंका के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए।
लेकिन इसके बाद किंग और प्रिंस अर्थात विराट कोहली और शुबमन गिल ने मिलकर एक शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और मैच पर पकड़ बनाई। बल्लेबाजी के लिए मजेदार इस पिच पर दोनो बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स के प्रदर्शन दिखाए।
इसी क्रम में शुबमन गिल ने तीक्ष्ना को ऐसा थप्पड़ शॉट जड़ा जिसे देख फैंस तो फैंस खुद विराट कोहली के होश भी उड़ गए। विराट कोहली के द्वारा गिल के इस शॉट पर दिए गए रिएक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है और इस प्रतिक्रिया का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वही कोहली और गिल दोनो ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक पूरे कर लिए है और शतक की तरफ आगे बढ रहे है। ऐसे में देखने लायक होगा की दोनो खिलाड़ी मिलकर आज के मुकाबले में कितने रन बनाते है। वही इस मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।
