कल भारत ने विश्वकप के अपने 8 वे मुकाबले मैं साउथ अफ्रीका को ईडन गार्डन में 327 रन का लक्ष्य दिया और जवाब मैं अफ्रीका टीम को 83 रन पर ऑल आउट करके बड़े अंतर से मैच जीत लिया।
इस विश्व कप में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने ड्रेसिंग रूम मैं एक नई शुरूआत करी है, भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल रखा है और हर बार कुछ नए अंदाज मैं ये मेडल सेरेमनी का वीडियो फैंस के बीच मैं आता है और सबको टीम का खुशनुमा वातावरण देखने के मिलता है।
कल ईडन गार्डन मैं मैच जीतने के बाद सब फैंस को इंतजार रहने वाली मेडल सेरेमनी का वीडियो खूब वाह वाही लूट रहा है जिसमे टी दीपक ने ड्रेसिंग रूम मैं सबको संबोधित किया,जिसमे टीम के नेविगेटर कहे जाने वाले केएल राहुल की भी तारीफ हुई और टीम के प्रोफेसर कहे जाने वाले रोहित को भी सराहना मिली।
वही इस बार मेडल सेरेमनी मैं एक बार फिर सस्पेंस देखने को मिला और टी दिलीप पूरी टीम को ग्राउंड मैं बाउंड्री लाइन के पास लेकर गए और कल के मैच के 4 मेडल कंटेंडर केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, जडेजा और कैप्टेन रोहित भी शामिल थे।
अनोखे अंदाज मैं मेडल की एंट्री कैमरे के साथ टीम के बीच मैं हुई जिसको देखने के बाद एक और जहा सरप्राइस थे वही कैमरे ने भी अपने चारो मेडल कैंटेंडर के बीच मैं आके घूमते हुए सबको देखा और फिर अंत मैं कैप्टेन रोहित के सामने रुका जिसके बाद सभी खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, गत मैच के मेडल विजेता श्रेयस अयर ने रोहित शर्मा को मेडल पहनाया।
खिलाडियों और टीम मैं आत्मविश्वास और अच्छा माहौल और फील्डिंग मैं अच्छा वातावरण बनाए रखने के लिए भारत टीम मैनेजमेंट के इस तरीके को फैंस और पूर्व खिलाड़ी भी खूब आनन्द ले रहे है और सराहना कर रहे है।