भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ओडीआई विश्वकप 2023 में अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए इस बार के विश्वकप का आगाज जीत के साथ किया है। इस मैच में भारतीय टीम के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल जिन्होने एक शानदार पारी और मैच विनिंग साझेदारी करते हुए विश्वकप का आगाज किया।
200 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का चेन्नई की मुश्किल पिच पर आगाज अच्छा नहीं हुआ जब सिर्फ 2 रनो के अंदर अंदर भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मैदान पर खूंटा गाड़ते हुए अपने पैर जमा लिए। हालंकि इसके बावजूद दोनो खिलाड़ी एक चीज के कारण थोड़े निराश रहे।
विराट कोहली और केएल राहुल दोनो अपनी इन शानदार मैच विनिंग पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। विराट कोहली 85 रन पर आउट हो गए तो वही केएल राहुल 97 रनो पर नाबाद रहे। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बड़े गर्व की बात होती है अगर वह अपने देश में विश्वकप में शतक जड़े।
लेकिन कोहली और केएल यह कल हासिल नहीं कर पाए। इसे लेकर विराट कोहली काफी मायूस नजर आए और जब वह आउट होकर ड्रेसिंग रूम में गए तो यह मायूसी साथ ही उसका गुस्सा साफ साफ उनके चेहरे पर नजर आया। विराट कोहली ने गुस्से में अपना सिर पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
