क्रिकेट खबर

जब “डिकॉक” ने दिखाई एम.एस धोनी जैसी चालाकी, ऐसे ऑउट होने के बाद हर बल्लेबाज़ कहता है “ये बेईमानी है”, देखिए वीडियो

क्विंटन डि कॉक

क्विंटन डिकॉक का नाम उन विकेट-कीपरों में शामिल हैं जो कभी-कभी चालाकी दिखाते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाज का शिकार कर लेते हैं। वैसे तो वह ऐसे कारनामें कई दफा कर चुके हैं लेकिन आज हम एक विशेष मैच के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने एंडिल फेहलुकवायो को चकमा देकर रन आउट किया था।

2019 के मज़ांसी सुपर लीग में एक दफ़ा जब डरबन हीट और केप टाउन ब्लिट्ज की टीमें एक दूसरे से भिड़ी तब ऐसा हुआ था। डरबन हीट को इस मैच को जीतने के लिए 13 गेंदों में 28 रनों की आवश्यकता थी और इस टीम के 5 विकेट गिर चुके थे इसलिए एंडिल फेहलुकवायो स्ट्राईक पर थे।

18वें ओवर की अंतिम गेंद पर एंडिल फेहलुकवायो ने छक्का लगाने के इरादे से कड़ा प्रहार किया। गेंद बाउंडरी लाइन तक तो नही पहुंची लेकिन फील्डर इस गेंद को कैच करने में भी नाकामयाब रहा। इधर एंडिल फेहलुकवायो और उनके साथी बल्लेबाज बोपारा 2 रन लेने का इरादा बना चुके थे।

फेहलुकवायो जब सिंगल पूरा करने के बाद दोबारा स्ट्राईक लेने और 2 रन पूरा करने के लिए वापस जा रहे थे उस वक्त उधर ही विकेटकीपिंग के लिए खड़े क्विंटन डिकॉक बड़े शान्त मुद्रा में हाथ नीचे कर विकेट के पास खड़े थे जिससे बल्लेबाज को ये लगे कि गेंद अभी दूर है।

एंडिल फेहलुकवायो ने भी डिकॉक को स्थिर देख यही अंदाजा लगाया लेकिन उनके क्रीज़ तक पहुंचने से पहले ही गेंद डिकॉक के दस्तानों में थी और उन्होंने बेहद ही फुर्ती का परिचय देते हुए एंडिल फेहलुकवायो को रनआउट कर दिया। आपको बता दें कि इस प्रकार से कई अन्य विकेटकीपर भी शिकार करते रहे हैं लेकिन डिकॉक ऐसा कई मौकों पर कर चुके हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top