आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12 वे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम का कोलकाता नाइट राइडर्स से सामना हो रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर राशिद खान की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनो का लक्ष्य दे दिया।
इस बड़े लक्ष्य को देने के लिया गुजरात टाइटन्स की टीम की तरफ से सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वह है विजय शंकर। विजय शंकर ने आज के मुकाबले में आतिशी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए नाबाद 63 रन बना डाले। शंकर ने शार्दुल ठाकुर के अंतिम ओवर में उन्हे लगातार तीन छक्के जड़े।
वही शार्दुल से पहले 19वे ओवर में लॉकी फर्गुसन के ओवर में भी शंकर ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े थे। उन्होंने गुजरात की टीम को एक मजबूत फिनिश दी। विजय शंकर के अलावा आज के मुकाबले में साई सुदर्शन ने भी शानदार बल्लेबाजी की जहां उन्होंने 38 गेंदों में 53 रनो की पारी खेली।
ऐसे में फैंस भी उनकी इस पारी से प्रभावित हुए और उनकी जमकर तारीफ की। आज के मुकाबले में उनको हार्दिक पांड्या के स्थान पर मौका मिला था और इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी काबिलियत सबको बता दी। ऐसे में देखने लायक होगा की शंकर की यह पारी गुजरात को लगातार तीसरी जीत दिला पाती है या नही।
A hat-trick of MAXIMUMS, ft. @vijayshankar260 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023
Relive those SIXES 🔽 #TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/nnRwMh3LtJ
