आज इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने करो या मरो मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना कर रही है। इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली ने आतिशी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम की लाज रखी।
विराट कोहली ने आज 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 101 रनो की पारी खेली। विराट का यह इस सीजन का लागतार दूसरा शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने आईपीएल 2023 में सर्वाधिक शतक मारने का क्रिश गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
इसके अलावा उनके इस शतक के बाद के सेलिब्रेशन का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में देखा जा रहा है की अनुष्का शर्मा ने विराट का शतक पूरा होते ही उन्हें फ्लाइंग किस दी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी कोहली को गले से लगाकर शतक की बधाई दी।
हालंकि कोहली ने इस शतक का ज्यादा जश्न नहीं मनाया क्योंकि उन्हें पता है की वह जश्न तभी माना पाएंगे जब आरसीबी की टीम यह मुकाबला जीत के प्लेऑफ में कदम रखेंगी। ऐसे में यह देखने लायक होगा की कौनसी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है।
