भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। युवा यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक 162 रनो की बढ़त हासिल कर मैच में पकड़ बनाई हुई है।
कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए तो वही यशस्वी जयसवाल मैदान पर खूंटा गाड़े 350 गेंदे खेलते हुए 143 रन बना चुके है। उन्होंने अपनी इस पारी में अबतक 14 चौके जड़े। वही विराट कोहली दूसरे दिन के खेल के अंत तक 96 गेंदों में 36 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे।
वही विराट कोहली ने भी अपनी इस पारी की धीमी शुरूआत की और उन्होंने 80 गेंदों के लंबे इंतजार के बाद गैप ढूंढ कर चौका लगाया। एक लंबे इंतजार के बाद चौका जड़ने के बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने इस मैच के पहले चौके का भी जश्न मनाया।
Calling it a night! That celebration by @imVkohli after hitting his first boundary on the 81st ball.
— FanCode (@FanCode) July 13, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/4SjNLZCMhx
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा और फैंस की इस पर भिन्न भिन्न प्रतिक्रियाए रही। बहुत से फैंस ने कोहली के इस अंदाज का मजाक उड़ाया। हालांकि कोहली ने अभी तक काफी सटीकता से बल्लेबाजी की और बहुत ही बैलेंस के साथ अब तक बल्लेबाजी की। अब देखने लायक होगा की तीसरे दिन कोहली का बल्ला कैसे बोलता है।
