भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी और रवि शास्त्री की कोचिंग के अन्दर बहुत से बड़े रिकॉर्डस बनाये और टीम को बहुत सी नई ऊँचाई तक ले गये। लेकिन दोनो मिलकर कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने मे असफल रहे। विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप के बाद धीरे-धीरे सभी फ़ॉर्मेट की कप्तानी छोड दी और रवि शास्त्री ने भी टी-20 विश्वकप 2022 के दौरान ही अपने कोचिंग कार्यकाल को पूर्ण किया था।
विराट कोहली अपने टेस्ट करियर मे एक और बडा रिकॉर्ड शामिल हो रहा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली मे श्रीलंका के खिलाफ अपना 100 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने जा रहे है। कोहली फैन्स जो की विराट की 71वे शतक का नवंबर 2019 से इन्तजार कर रहे है इस उम्मीद मे है की विराट अपने 100 वे टेस्ट मैच मे यह कारनामा भी करेंगे।
साथ ही पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कमेंट्री बॉक्स मे काफी लम्बे अरसे बाद वापसी कर रहे है। विराट के इस महत्वपूर्ण मैच से पूर्व रवि शास्त्री ने अपने ऑफिशिअल ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए एक विडियो ट्वीट किया और इस विडियो के अन्त मे विराट कोहली रवि शास्त्री की नकल करते नज़र आये। इस विडियो के कैप्स्न मे शास्त्री ने लिखा की “100वें टेस्ट मैच का जश्न माने की सैकड़ों वजह हैं। मैदान पर आपको खेलते देखकर अच्छा लगता है। इस पल का आनंद लीजिए चैंपियन।”
इस विडियो मे रवि शास्त्री कमेंट्रि करते दिखाई दिये और उन्होंने कोहली को उनकी कमेंट्रि की एक प्रसिद्ध लाइन ” दिस वेंट लाइक ए ट्रेसर बुल्लेट ” की नकल करने का चैलेंज दिया जो की कोहली ने किया और इसका विडियो शास्त्री ने ट्वीट किया।
100 reasons to celebrate Test match No. 100. Its been a fabulous century. Great to watch a lot of it ringside. Enjoy this one champ through the covers…🤗 @imVkohli #VK100 pic.twitter.com/iGeoxyrEzQ
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) March 3, 2022
