भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने टी 20 विश्वकप जीतने के अभियान में अगले कदम के रूप में कल बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है। भारत के लिए आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका से हार कर आ रही भारतीय टीम के लिए अब इस मुकाबले में पीछले मुकाबलों में हुई गलतियों को नही दोहराते हुए जीत दर्ज करनी है। वही भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है और वह है मुख्य बल्लेबाज और ओपनर केएल राहुल की फॉर्म।
केएल राहुल ने अबतक इस विश्वकप में 4, 9 और 9 रनो की पारियां खेली। इस प्रकार वह सिर्फ 22 रन ही बना सके। ऐसे में अब भारतीय टीम के अगले महत्वपूर्ण मुकाबलों से पहले केएल राहुल को फिर से अपनी पुरानी वाली फॉर्म में वापसी करनी होगी। अब इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदार विराट कोहली ने ली है।
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल से लगभग 20 मिनट तक बात की और उन्हें खेल की तकनीकों और शॉट सिलेक्शन की गहराई से जानकारी देने लगे। इसके बाद वह जब केएल राहुल नेट्स में बल्लेबाजी करने लगे उस समय भी उन्हे टिप्स देते हुए दिखे।
एडिलेड में @klrahul को टिप्स देते @imVkohli pic.twitter.com/AfACyAwKia
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) November 1, 2022
