आज विश्वकप के 17वे मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम का सामना बंगलादेश की टीम से हो रहा है। बांग्लादेश की टीम जिसने अंतिम बार 1998 में भारत में कोई ओडीआई मुकाबला खेला था आज लगभग 25 सालो के बाद भारत में कोई ओडीआई मुकाबला खेल रहे है।
वही इस मुकाबले में फैंस को एक और रोचक घटना देखने को मिली जहां 6 सालो के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली को गेंदबाजी करने का अवसर मिला। यह नजारा फैंस को इसलिए देखने को मिला क्योंकि हार्दिक पांड्या मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।
हार्दिक अपने ओवर की तीसरी गेंद पर लगे शॉट को रोकने के चक्कर में खुदको चोटिल कर बैठे और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने राइट आर्म क्विक बॉलर विराट कोहली के हाथ में गेंद थमाई जिन्होंने 3 गेंदे फेंकी और सिर्फ 2 रन दिए।
वही अगर बात करे मैच की तो पुणे की इस बैटिंग पिच पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 93 रनो की साझेदारी की। ऐसे में इस पिच को देख कर यह अंदेशा लगाया जा रहा है की आज यहां रनो की बौछार होगी और फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।