आज भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया। 7 रन पर बिना कोई विकेट गंवाए बांग्लादेश की टीम आगे खेलने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया और एक के बाद एक बांग्लादेशी बल्लेबाजों के विकेट लेते रहे।
भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने 3, अश्विन और सिराज ने 2-2 साथ ही उनादकट और उमेश ने 1-1 विकेट लेते हुए बांग्लादेशी टीम को सिर्फ 231 रनो पर ऑल आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम जिनको 145 रनो का लक्ष्य मिला की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
भारतीय टीम ने सिर्फ 37 रनो पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन आज का दिन विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा। पहले भारत की फील्डिंग के दौरान उनसे बहुत से कैच छूटे और उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान भी उनके साथ कई विवाद हुए। अंपायर ने कोहली के नोट आउट रहने पर भी उन्हे आउट करार दिया गया लेकिन फिर कोहली ने डीआरएस लेकर अपना विकेट बचाया।
लेकिन बाद में मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर वह मोमिनुल को अपना कैच थमा बैठे। लेकिन इसके बाद जब विराट कोहली पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो ताजीमुल इस्लाम ने विराट कोहली से कुछ गलत कहा जिसे सुन विराट कोहली भड़कते हुए उसके पास जाने लगे। इतने में बीच बचाव करने अंपायर और शाकिब अल हसन आ गए। अब इस घटन का वीडियो वायरल हो रहा है।
Remember This @BCBtigers The King Will Take Revenge #ViratKohli #BANvIND pic.twitter.com/ADS8WsQvjY
— BHUVNESH♥️ (@BhuviiSutharr) December 24, 2022