रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जे बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी के मैदान में इस सीजन का 20वा मुकाबला खेला गया है। अरसीबी ने दिल्ली को हराकर इस सीजन की दूसरी जीत अपने नाम कर ली है और दिल्ली कैपिटल्स की ये 5वी हार थी। दिल्ली के लिए ये सीजन अभी तक भुलाने लायक रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने काफी आसानी से दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनो से मात दिया है। अंत मे जाकर ये मुकाबला एक तरफा हो गया था जहां आरिसीबी के गेंदबाज़ों ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजो को मौका ही नही दिया था।
वही अभी इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और सैराव गांगुली ने हाथ नही मिलाया है। मैच के बाद सभी लोग मैदान में आ रहे थे जहां सभी ख़िलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान जब विराट कोहली के सामने सौरव आये तब पॉन्टिंग ने कोहली से कहा वही कोहली अपने बाई ओर गए वही सौरव गांगुली आगे बढ़कर चले गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी तब गांगुली बीसीसीआई के प्रेसिडेंट थे और दोनो ने एक दूसरे के ऊपर काफी आरोप लगाये थे और काफी ज्यादा चर्चा में इन दोनों का मामला रहा था। दोनो ने एक दूसरे के ऊपर कप्तानी को लेकर काफी इल्ज़ाम लगाए थे और सभी मीडिया और फैंस के इस मामले में अलग-अलग मानना है।
Virat kohli Ignore Ganguly not even handshake .its call karma ganguly never mess with king kohli
— Radhe krishnapic.twitter.com/IeHjmvI32S
(@king_Virat140) April 15, 2023
