भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में आज दूसरे दिन का खेल खेला गया। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन दिखाते हुए 480 रन बना डाले। ऑस्ट्रेलिया ने रनो का यह पहाड़ उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन की शानदार पारियों के दम पर लगाया।
उस्मान ख्वाजा ने 180 रनो की पारी खेली तो वही कैमरन ग्रीन ने 114 रन बनाए। दोनो के बीच 200 से अधिक रनो की साझेदारी हुई और इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में आ खड़ी हुई है। अब भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर पूरा खेल टीका हुआ है।
अगर कल भारतीय बल्लेबाज आक्रमकता के साथ खेलते हुए इस स्कोर को पार करते हुए लीड लेने की स्थिति में पहुंचे तो ही भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत पाएगी। इस समय यह मुकाबला ड्रॉ होने की ज्यादा संभावना है। लेकिन अगर यह मुकाबला भारतीय टीम हार जाए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।
ऐसे में फैंस को भारतीय बल्लेबाजी से काफी उम्मीद है। और सबसे ज्यादा अगर किसी से उम्मीद है तो वह है विराट कोहली। फैंस को आशा है की इस अंतिम टेस्ट में विराट टेस्ट सेंचुरी के सूखे को पूरा करेंगे। खुद विराट कोहली भी इसके मूड में नजर आ रहे है। आज स्टंप्स के बाद से ही विराट ने बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया था और इसका वीडियो भी अब सामने आया है।
Virat Kohli practiced after stumps on day 2, Hoping for his best tommorow.pic.twitter.com/jjtJV0DztK
— Mufaddal Vohra (@mufaddel_vohra) March 10, 2023
Those chants gave me goosebumps all over my body. Today was no less than a blessing for me. Love you champ ❤️ pic.twitter.com/JaAH0AlowQ
— Yashvi. (@BreatheKohli) March 10, 2023