भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद जरूरी हैं। वही पहले दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया थोड़ी मजबूत स्थिति में नजर आई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 255 रन बना डाले वही उस्मान ख्वाजा शतक बना कर नाबाद खेल रहे हैं तो वही दूसरी और कैमरन ग्रीन भी 49 रनो पर नाबाद है। ऐसे में अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीतना है तो इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा।
वही कल के मैच का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा गया की विराट कोहली ने मैदान पर कप्तानी शुरू कर दी। यह घटना है 51वे ओवर की जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर स्टीव स्मिथ थे।
मोहम्मद शमी की गेंद को सामने की तरफ ड्राइव किया तो गेंद मोहम्मद शमी के हाथ पर लगते हुए सामने की तरफ विकेट से जा लगी। इतने में ही विराट कोहली अकेले ही रन आउट की अपील करने लगे और साथ ही साथ डीआरएस की मांग कर ली। विराट को ऐसा करते देख फैंस भी झूम उठे।
King ki harkat pic.twitter.com/5Ok7pg11UI
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023
