टी20 विश्वकप में लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान की टीम का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है। अब यहाँ से खुद को संभालने में उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी। दूसरी तरफ इस हार के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी बौखलाए हुए हैं।
हाल ही में एक लाइव शो के दौरान वसीम अकरम ने शोएब मलिक इत्यादि जैसे क्रिकेटर्स की मौजूदगी में बाबर आजम की नाकामी पर काफी कुछ कहा। उन्होंने बताया कि बाबर को यह समझ ही नहीं कि किस खिलाड़ी का उपयोग किस तरह से करना है।
उन्होंने शोएब मलिक का उदहारण देते हुए कहा कि “मैं टीम का स्किपर हूँ और मेरा काम है जीतना। उसके लिए मुझे शोएब मलिक की जरुरत है ताकि मध्यक्रम मजबूत हो सके। ऐसे में मैं गधे को भी बाप बना लूंगा क्योंकि मुझे इसकी जरुरत है”।
“मैं वर्ल्ड कप जीतने जा रहा हूँ। अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए मिडल में तो मैं चेयरमैन और सेलेक्टर्स सब से भिड़ जाऊंगा कि मुझे ये प्लेयर चाहिए टीम में वरना मैं कप्तानी नहीं करूँगा”। वसीम अकरम की इन बातों से हालांकि वहां मौजूद कई लोग सहमत नजर आए।
इस दौरान शोएब मलिक का मुँह देखने लायक था। जाहिर है कि पाकिस्तान की टीम अपने मध्यक्रम बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन की वजह से इस स्तिथि में पहुंची है। उनके पास शोएब मलिक और अन्य कई अनुभवों बल्लेबाजों का विकल्प रहते हुए उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं किया।
दूसरी ओर जिम्बाब्वे से हार के बाद कई खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा पर भी आरोप लग रहे हैं। ये लोग उन्हें खेल में राजनीति करने वाला तक बता रहे हैं और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने भी स्तिथि को सुधारने के लिए रमीज़ राजा को पद से हटाने की मांग की है।
Malik's face 😭😭pic.twitter.com/zBSZzFj51z
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 28, 2022
