भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच चल रही ओडीआई सीरीज का दुसरा मैच आज 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है। वेस्ट इंडीज़ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया था और मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
भारतीय टीम के बल्लेबाज इस मैच मे ज्यादा खास प्रदर्शन नही कर पाये लेकिन अन्त मे युजवेंद्र चहल ने वेस्ट इंडीज गेंदबाज़ अलज़ारी जोसेफ के ऊपर से एक जबरदस्त शॉट लगाया। दरअसल इस मैच मे भारत का टॉप ओर्डर ज्यादा खास नही खेला और पुरी तरह फ्लॉप रहा।
इस मैच मे ओपनिंग करने के लिये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेट-कीपर ऋषभ पन्त उतरे। पन्त को ओपनिंग करते देख एक बार के सभी क्रिकेट फैन्स हैरान हो गये थे। लेकिन दोनो ही ओपनर जल्दी ही आउट हो गये। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन ही बना सके जबकि पन्त 34 गेंदो मे 18 रन बनाकर आउट हो गये।
इनके बाद बल्लेबाजी करने आये पुर्व कप्तान विराट कोहली भी 30 गेंदो मे 18 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारत की पारी को सम्भाला। राहुल ने 48 गेंदो पर 4 चौको व 2 छक्को की सहायता से 49 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव ने भी 64 रनो की पारी खेली।इसके बाद वॉशिंगटन सुन्दर ने 24 और दीपक हूडा ने 29 रनो की पारी खेली। भारतीय फैन्स इस मैच के अन्तिम ओवर की पहली गेंद पर स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के शॉट को देख कर हैरान हो गये जब चहल ने अलज़ारी जोसेफ के सर के ऊपर से ड्राइव मारते हुए एक बेहतरीन बाउंड्रि लगा डाली। सोशल मिडिया पर इस शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है और सभी इसके लिये चहल की तारिफ कर रहे।
This what happens when you play with @imVkohli bat
— Pavan Kumar @tony9999 (@upk5555) February 9, 2022@yuzi_chahal the batsman#WIvsIND pic.twitter.com/rz4dDKDdcR
