भारतीय टीम को टी20 विश्वकप के शुरू होने से पहले ही कई बड़े झटके मिल चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा जैसे चैंपियन खिलाड़ियों का ऐन वक़्त पर चोटिल हो कर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए अपूर्णीय क्षति है।
लेकिन हाल ही में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने यह बयान दिया है कि टीम को रविन्द्र जडेजा का विकल्प मिल गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हाल के मैचों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं।
अक्षर पटेल कई मौकों पर गेंद और बैट दोनों से टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं और टीम इंडिया के सदस्यों को भी लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा की कमी पूरी करने में कामयाब हो सकता है तो वह और कोई नहीं बल्कि अक्षर पटेल ही हैं।
इस बारे में बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा है कि “रविन्द्र जडेजा एक विश्वस्तर के गेंदबाज हैं और उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी भी नियमित रूप से की है। चोट वगैरह खेल का हिस्सा है तथा जडेजा की जगह टीम इंडिया में कोई नहीं ले सकता”
“लेकिन अगर आप अक्षर पटेल के हाल ही के प्रदर्शन पर गौर करें तो आप पाएंगे कि अक्षर पटेल ही टीम में रविन्द्र जडेजा की अस्थाई जगह लेने की काबिलियत रखते हैं”। इस बयान के बाद फैन्स की नजरें अक्षर के हर प्रदर्शन पर बारीकी से रहने वाली है।
