दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के नए चेयरमैन के तौर पर अर्जुन धुमाल ने आते ही काफी बड़ा बयान दिया है और उन्होंने बताया है कि आगे बीसीसीआई या आईपीएल की सोच होगी ताकि आने वाले समय मे इस लीग को और बड़ा बनाया जाए।
उन्होंने पहले बताया कि आने वाले 5 साल में उनका ये लक्ष्य है कि वो इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाये और उन्हें विश्वास है कि ऐसा बिल्कुल ही संभव है और उन्होंने बोला कि वो नए नए बादलाब लाते रहेंगे जो इसे और बेहतर बनाएगा।
वही उन्होंने एक बड़ी चीज पर भी बयान दिया और उन्होंने बताया कि क्या भारतीय खिलाड़ियों को बाहर की लीग में खेलने का मौका मिलेगा या नही। ये काफी समय से एक प्रश्न बना हुआ है कि भारतीय खिलाड़ियों को अन्य लीगो में हिस्सा लेने का मौका क्यूँ नही मिलता है।
उन्होंने बताया कि ये चीज नही बदलेगी की भारत के खिलाड़ी दूसरे लीग में खेलने के लिए जाएंगे और उन्होंने बोला कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को काफी खेल खेलन होता है और इसी कारण उन्हें फ्रेश रखने के लिए मैनेजमेंट उन्हें व्यस्त नही रख सकती है।
वही इसी के साथ उन्होंने टीमो की संख्या पर भी बात की और बताया कि 10 टीम से ज्यादा इस लीग में नही होने वाले है और इसका कारण है कि ज्यादा मैच करवा माना काफी मुश्किल है और लोगो का इंटरेस्ट भी फिर जा सकता है।
इसी कारण 10 ही टीम रहेंगे और वो धीरे धीरे एक सीजन में होने वाले मैचो की संख्या को बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले 2 सीजन में 74 मैच होंगे वही आगे जाकर इसकी संख्या 84 करने का सोचा जा रहा है। वही उसी के बाद अंतिम साल में वो 94 मुकाबलो का सोच सकते है।
