भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिताफ दूसरे ओडीआई में बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाया जिसके बदौलत वह वेस्टइंडीज की टीम जो ओडीआई विश्वकप के लिए क्वालीफाई भी नही कर पाई ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बुरी तरह से बेकार रही। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था तथा हार्दिक पांड्या के हाथ टीम की कमान सौंपी गई थीं। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी की जहां ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ और गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनो की साझेदारी की। इसके बाद अगले 91 रनो के अंदर भारतीय टीम के 10 विकेट गिर गए और भारतीय टीम 181 रनो पर सिमट गई।
इसके बाद गेंदबाजी में भी कोई प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। शार्दुल ठाकुर ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया। इसके अलावा गेंदबाजी करने उतरे अन्य 5 गेंदबाजों में से कोई भी विकेट लेने में समर्थ नहीं रहा। वही वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने नाबाद 63 रनो की पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई।
