क्रिकेट जगत का वर्तमान समय अभी एक विचित्र समस्या से जूझ रहा है और वह विचित्र समस्या है खिलाड़ियों का खुदके देश से ज्यादा अन्य देशों की छोटी–बड़ी टी 20 लीग को प्राथमिकता देते हुए खेलना। बहुत से देशों के खिलाड़ी अपनी अंतराष्ट्रीय टीम के बजाए आईपीएल, बीबीएल, द हंड्रेड जैसी लिगों में खेल रहे है।
हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच ने अपने देश के खिलाड़ियों द्वारा ऐसा करने पर काफी नाराज़गी जताई है। कुछ ही महीनों में टी 20 विश्वकप शुरू होने वाला है और वेस्टिंडीज की टीम इसके लिए एक मजबूत टीम का निर्माण नहीं कर पा रही है। इसके पीछे का प्रमुख कारण है की उनकी टीम के बड़े खिलाड़ी देश के लिए नहीं खेल रहे है और अन्य लीगो में भाग ले रहे है।
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी अभी द हंड्रेड लीग में खेल रहे है। शेल्डन कॉट्रेल, फबीब एलेन जैसे खिलाड़ी अभी इंजर्ड है तो एविन लुइस और ओशेन थॉमस जैसे बहुत से खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट के लिए ही नहीं आ रहे। यह एक प्रमुख कारण है की वेस्टिंडीज की टीम वर्तमान समय में क्रिकेट में स्ट्रगल कर रही है।
इसको लेकर वेस्टिंडीज के कोच फिल सिमन्स ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की ” मुझे इस बात का दुःख होता है की जब खिलाड़ी देश के ऊपर फ्रेंचाइजी क्रिकेट चुनते हैं। इसे रखने का कोई दूसरा तरीका नहीं है लेकिन हम कर भी क्या सकते है। मुझे नहीं लगता कि मुझे लोगों से अब वेस्टिंडीज के लिए खेलने के लिए भीख मांगनी चाहिए। अगर वह अपने देश के लिए खेलना चाहते है तो खुदको मौजूद करे।”
