टी20 वर्ल्ड कप 2022 फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया में अपने चरम सीमा पर है और सेमीफाइनल में पहुँचने की होड़ इस टूर्नामेंट को अब और भी ज्यादा दिलचस्प बना रही है। हालांकि अब तक कई बार ऐसा भी हुआ जब पूरा का पूरा मैच बारिश की बलि चढ़ गया।
इसके अलावा कई मैचों में बारिश के कारण ओवर्स क़म किए गए। बारिश ने किसी टीम को फायदा पहुँचाया तो किसी को नुकसान। आज हम इस बात पर नजर डालेंगे कि यदि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फ़ाइनल मैच में भी बारिश खलल डाल देती है तो क्या होगा।
आपको बता दें कि इस विश्वकप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवम्बर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में 10 नवंबर को होना है। फ़ाइनल मैच के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई है जो कि मेलबर्न में होगी।
अगर सेमीफाइनल या फाइनल के दिन बारिश पड़ती है और मैच बाधित हो जाता है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगले दिन उसी मैदान पर मैच फिर से शुरू किया जाएगा और पिछले दिन जितना खेल हुआ था उसके आगे का खेल प्रारम्भ होगा।
अगर सेमीफाइनल का रिजर्व डे भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर ऐसी स्तिथि में फाइनल में वही टीम भेजी जाएगी जो अपने ग्रुप की टॉपर होगी। जबकि फ़ाइनल मैच के रिजर्व डे पर अगर बारिश मजा ख़राब कर देती है तो दोनों ही टीमों को टी20 विश्वकप 2022 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
