कल सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और रोमांचक मुकाबले हुआ था जिसमे एक काफी करीबी मुकाबले के अंतिम ओवर के 5वी गेंद पर पाकिस्तान ने 5 वीकेटो से जीत अपने नाम कर ली थी। उनकी इस जीत में मोहम्मद रिज़वान, और मोहम्मद नवाज़ ने अहम रोल निभाया था।
बाबर आज़म ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण भेजा। भारत के सलामी बल्लेबाजो ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी और अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन उसके बाद रोहित आउट हो गए। उनके आउट होनर के बाद कोई बड़ी साझेदारी हो नही पाई और 25-30 के अंतराल पर विकेट गिरते चले गए।
हालांकि विराट कोहली ने एक तरफ से विकेट को संभाले रखा था और इस एशिया कप का दूसरा अर्धशतक लगाया जिसमे उन्होने 44 गेंदों पर 60 रनो की पारी खेली और टीम के स्कोर को 181 तक लेकर गए। चेज़ करने उतरी पाकिस्तान के लिए शुरुआत तो अच्छी नही थी जहाँ एक बार फिर बाबर आज़म जल्दी आउट हो गए थे।
हालांकि इसके बाद रिज़वान और फखर ने अच्छी साझेदारी की थी और फखर के आउट होने के बाद नवाज़ और रिज़वान ने फिर तबरतोड़ पारी खेली। इसी कारण मैच पाकिस्तान के लिए अंत मे जाकर आसान हो गया मगर बीच में मैच फास गया था लेकिन अर्शदीप की एक गलती के कारण मैच में पाकिस्तान को एक एक्स्ट्रा मौका मिल गया।
बात ये 18वे ओवर की है जब रवि बिश्नोई ओवर डाल रहे थे और उन्होंने एक विकेट लेने का मौका भी उत्पन कर दिया था। उन्होंने टच में दिख रहे आसिफ अली का कैच उठा दिया था लेकिन अर्शदीप सिंह ने थर्ड मैन पर एक काफी आसान कैच छोड़ दिया। वो काफी हल्का कैच था और उन्होंने भी काफी आसान समझ कर ये गलती कर दी।
इसके बाद उनकी अब खूब आलोचना हो रही और यहाँ तक कि उनकी खालिस्तानी भी बोला जा रहा है। लेकिन अब कई क्रिकेट खिलाड़ी और एक्सपर्ट उनके समर्थन में आ रहे है और उन्होंने उन्हें बैक किया है। इसी चीज को लेकर मोहम्मद शमी ने भी अभी बयान दिया है और कहा कि उन्होंने भी सी चीज सामना पहले किया है।
उन्होंने बताया कि ये चीज उन्हें एफेक्ट नही करती है क्यूंकि उनका देश उनके साथ खड़ा है और बताया कि वो अर्शदीप से सिर्फ ये कहना चाहेंगे कि इस चीज से वो परेशान नही हो और अपना काम मेहनत से करते रहे क्यूंकि उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है और वो एक बड़ा नाम बना सकते है।
