आईपीएल 2022

“जो तुम बोल रहे वो ग़लत है”, शुबमन गिल के ख़राब फॉर्म पर सवाल से भड़के विक्रम सोलंकी, कह डाली बड़ी बात

शुभमन गिल

गुजरात टाइटन्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट विक्रम सोलंकी उस वक़्त काफी नाराज दिखे जब एक पत्रकार ने उनसे गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुबमन गिल के ख़राब फॉर्म के ऊपर सवाल पूछ लिया। इस सवाल को सुनने के बाद विक्रम सोलंकी हैरत में दिखे और उन्हें इस सवाल पर यकीन नहीं हो रहा था।

विक्रम सोलंकी ने उस पत्रकार से कहा कि “आप जो कह रहे मैं उस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूँ, शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा ने मिल कर जो पार्टनरशिप्स की हैं वो हमारे काफी काम आयी है और ये जो आप शुबमन गिल के बारे में बोल रहे हैं वो बिल्कुल गलत है।”

इस सवाल पर विक्रम सोलंकी काफी निराशा में दिखे, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई यह सवाल भी उनसे पूछ सकता है। शुबमन गिल ने इस आईपीएल के सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए कुल 14 मैचों में 403 रन बनाए हैं। उनका औसत 31 का है और स्ट्राइक रेट 133.89 का।

इन आंकड़ो को देख कर ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगता कि शुबमन गिल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गुजरात टाइटन्स आज राजस्थान रॉयल्स के साथ क्वालीफायर 1 में टकराने वाली है और यह मैच कोलकाता में खेला जाने वाला है।

देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन में से कौन सा लीडर आज अपनी टीम को सीधे फाइनल में लेकर जाने में सफल होता है। दोनों ही टीमों में मैच विनर्स की भरमार है और इसलिए आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top