बुधवार का दिन मुम्बई इंडियन्स के फैन्स के लिए अच्छा नहीं रहा, उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम आज किसी भी हाल में मैच जीत कर अपने जीत की शरुआत करेगी पर अफ़सोस ऐसा हो नहीं पाया। डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारियों के बावजूद भी मुंबई की टीम पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए लक्ष्य तक पहुँच न सकी। फिलहाल मुम्बई इंडियन्स लगतार पाँचो मैच हार कर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।
मैच के दौरान क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी मुम्बई इंडियन्स की टीम के साथ मौजूद थे। कई साल मुम्बई की ओर से आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सचिन अब भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं और खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में अपना अहम योगदान देते हैं।
बुधवार को मैच ख़त्म होने के बाद जब दोनों टीम के सदस्य एकदूसरे से मिल रहे थे उस वक़्त एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जोंटी रोड्स जो कि पंजाब किंग्स के बैटिंग और फील्डिंग कोच हैं उन्होंने सचिन के पैर छू कर उन्हें प्रणाम करने की कोशिश की जिस पर सचिन ने उनकी बाहें पकड़ कर उन्हें रोकने की कोशिश की और फिर उन्हें गले से लगा लिया, इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
मुम्बई इंडियन्स का अगला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स से शनिवार 16 अप्रैल को मुम्बई में ही है। मुम्बई की टीम को वापसी करने के लिए अब हर मैच में अपना बेस्ट देना होगा।