भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करना बहुत से खिलाड़ियों के लिए एक सपना होता है लेकिन जब वह यह कोई व्यक्ति हासिल कर लेता है तो उसके लिए बड़े गर्व की बात होती है। ऐसे में बहुत से खिलाड़ी अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना लेना चाहते है।
इस कार्य में बहुत से खिलाड़ी सफल हो पाते है लेकिन बहुत से खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते है। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान अपने डेब्यू मैच का एक वाक्या साझा किया है।
गिल ने बताया की कैसे महेंद्र सिंह धोनी ने उनके द्वारा डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के बाद हौसला बढ़ाया। गिल ने कहा की “मेरे डेब्यू मैच में मैं सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गया था। उस समय में उदास होकर बाहर बैठा था। तो माही भाई आए और उन्होंने मुझे उदास देखा। मैं उस समय करीब 18 या 19 वर्ष का था।”
गिल ने आगे कहा की “माही भाई ने मुझे उस समय कहा की तुम्हारा डेब्यू कम से कम मेरे वाले से तो अच्छा ही था। फिर मुझे महसूस हुआ कि वह तो अपने डेब्यू मुकाबले में बिना कोई गेंद खेले 0 रन पर ही रन आउट हो गए थे। इसके बाद वह मजाक में हसने लग गए और उनकी यह बात मेरे दिल को छू गई।”
In conversation with Sonam Bajwa, Shubman Gill recalls his debut match against NZ and MS Dhoni's kind gesture towards him.
— Shubman Gill FC (@shubmangillfans) November 18, 2022pic.twitter.com/NJ9rwKaqa9
