आईपीएल

“जबतक मैं ना पुछू मुझे कोई सलाह मत दो” जब महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपने ही टीम के कोच को कही यह बात

महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रवींद्र जडेजा सौप दी इस बार शायद अपने करियर का अंतिम आईपीएल सीजन खेल रहे है। उन्होंने 2008 से 2021 तक चेन्नई की कप्तानी संभाली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स जब 2 वर्ष 2016–17 का आईपीएल सीजन बैन होने के कारण नही खेल पाई थी तो उस समय इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम का हिस्सा थे जहा उन्होंने 2016 में तो उस टीम की कप्तानी की थी लेकिन उस वर्ष टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं की तो अगले वर्ष कप्तानी स्टीव स्मिथ को डी गई जहा उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी।

2016 में जब धोनी आरपीएस की टीम की कप्तानी का भार संभाल रहे थे तो उस समय टीम मैनेजमेंट ने परफोमेंस एनालिस्ट के रूप में एक कोच प्रसन्ना अगोरम को नियुक्त किया गया था। वह बहुत सी आईपीएल टीमों और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ कार्य कर चुके है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उस समय महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया।

अगोरम ने बताया की कैसे जब वह महेंद्र सिंह धोनी से मिले तो धोनी ने उनको किसी भी प्रकार की सलाह न देने का कहा। उन्होंने कहा की “जब मुझे धोनी के साथ 2016 में पहली बार बात करने का मौका मिला था तो मैंने धोनी से कहा चलो कुछ बाते करते है।”

उसके बाद अगोराम ने कहा की “मैं जानता हूं की आपको इस क्षेत्र का काफी अच्छा खासा अनुभव है और आप जैसे खिलाड़ी को कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आपको टीम में शामिल किया है। मुझे आपके साथ काम करने की खुशी है।”

इसके जवाब में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा की “आप सभी कोच और खिलाड़ियों को अपनी जानकारी और रणनीति बताए लेकिन उस समय में वहा हमेशा मौजूद रही ऐसी मुझसे आश मत करना। साथ ही जब तक में आपसे कुछ पूछु नहीं मुझे आगे होकर कुछ सलाह मत देना। लेकिन आपकी खिलाड़ीयो और अन्य कोच के साथ हुई बातचीत की कॉपी मुझे मेरे ईमेल पर जरूर भेज दे।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top