क्रिकेट खबर

जब रविंद्र जडेजा ने कहा था की वह शतक और पांच विकेट एक ही मैच में लेना चाहते है; आज किया लक्ष्य पूरा

रविंद्र जडेजा

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के प्रथम मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मैच में श्रीलंका को एक इनिंग और 222 रनो के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बैट और बल्ले दोनो से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन इस मैच के वास्तविक हीरो के रूप में एक ही नाम सामने आता है और वह है सर रविंद्र जडेजा।

सर रविंद्र जडेजा ने मैच में आपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से श्रीलंका की टीम की कमर तोड दी। रविंद्र जडेजा ने पहले बैट से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 228 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 175 रनो की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट लिए जिससे भारतीय टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 174 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया।

इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को फॉलो–ऑन के लिए बुलाया और उस समय भी भारतीय गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 178 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। श्रीलंका की दुसरी पारी के दौरान जडेजा ने 4 विकेट लिए। इस तरह भारत ने मेहमान टीम श्रीलंका को करारी शिखस्त दी । अपने इस ऑल राउंड परफॉर्मेंस के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा। इस इंटरव्यू में जब रविंद्र जडेजा से पूछा गया था की वह कौनसा एक टेस्ट रिकॉर्ड है जिसे आप अपने करियर के अंत तक हासिल करना चाहते है। इस सवाल का जवाब देते हुए रविंद्र जडेजा ने बताया की वह एक ही मैच में शतक और इसके साथ 5 विकेट हासिल करना चाहते है और आज के मैच में उन्होंने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top