शुक्रवार 4 मार्च को क्रिकेट जगत शोक की लहर में डूब गया जब यह खबर मिली की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज जो की बहुत से अच्छे स्पिन गेंदबाजों के आइडल है का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। बहुत से लोगो को इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन यह खबर सच थी।
शेन वार्न के भारत में भी बहुत फैंस थे और साथ ही वह क्रिकेट की प्रमुख टी–20 लीग आईपीएल के प्रथम सत्र जीतने वाले कप्तान भी थे जब उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को उनका पहला और इकलौता खिताब जीताया था। आपको यह जानकर हैरानी और खुशी भी होगी जब शेन वार्न के एक मित्र ने बताया की उनके देहांत से कुछ घण्टे पहले शेन वार्न उनके आईपीएल के दौरान बिताए गए खूबसूरत पलों की ही बाते कर रहे थे।
इसके बाद सोशल मीडिया पर शेन वार्न का आईपीएल सीजन 2011 के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस समय उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को गेंदबाजी की थी। इस वीडियो में दिख रहा है की राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद कोलकाता की टीम के को–ऑनर शाहरूख खान को शेन वार्न गेंदबाजी कर रहे है और सुनील गावस्कर अंपायरिंग कर रहे है।
Throwback to IPL 2011
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) March 4, 2022
When Shane Warne bowled to Shah Rukh Khan and Sunil Gavaskar was the umpire..
Good ol IPL days ❤️ pic.twitter.com/15onHXdWXH
शेन वार्न ने 2007 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने 2008 से 2011 तक तीन सीजन तक आईपीएल में हिस्सा लिया था। साथ ही बात करे उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने खेले 55 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 57 विकेट लिए थे।साथ ही शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट्स के साथ दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
