भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी का योगदान अतुल्य है। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। वही अगर बात करे तो रवि शास्त्री की कोचिंग में भी टीम ने काफी हद तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनो ही व्यक्तियों का भारतीय क्रिकेट में महत्त्वूर्ण योगदान रहा है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी भारतीय टीम में कोच के पद पर रहते हुए जो दिलचस्प घटनाए हुई उसके ऊपर एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम है “कोचिंग बेयोंड: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मेरे दिन”। इस किताब में बहुत सी रोचक घटनाओं के बारे में खुलासा किया हुआ है।
इनमें से एक घटना जिसे सुनकर फैंस को भी काफी हैरानी हो रही है महेन्द्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री से जुड़ी हुई है। आर श्रीधर ने इस किताब में उस घटना का बताया की जब इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल यह घटना है 2018 की जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी जहां उन्हें 3 टी 20, 3 ओडीआई और 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलनी थी। टी 20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज कर ली थी और अब ओडीआई सीरीज की बारी थी। जिस घटना के बारे में आर श्रीधर बता रहे वह इस सीरीज के दूसरे ओडीआई मुकाबले की है।
ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में सीरीज कब्जा करने उतरी। लेकिन इंग्लैंड ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के नाबाद शतक की सहायता से 322 रन बना डाले। कोहली रैना के बीच इस लक्ष्य का पीछा करते समय एक अच्छी 80 रनो की साझेदारी चल रही थी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम लड़खाने लगी।
जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय टीम को जीतने के लिए 66 गेंदों में 133 रनो की जरूरत थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 59 गेंदों में 37 रन बनाए जिसमे सिर्फ 2 चौके लगाए और भारत यह मुकाबला 86 रनो से हारा। टीम के इस प्रदर्शन को देख कोच रवि शास्त्री गुस्सा हो गए।
आर श्रीधर ने अपनी किताब ने रवि शास्त्री के बारे में लिखा की “रवि शास्त्री नाराज थे इसलिए नहीं की टीम 86 रनो से हार गई बल्कि इस लिए की हमने जीतने का प्रयास तक नहीं किया।” साथ हीं श्रीधर ने बताया की शास्त्री ने अपनी चर्चा के दौरान धोनी को संबोधित नहीं किया, लेकिन उन्होंने धोनी के साथ आँख से संपर्क बनाए रखा।
