क्रिकेट खबर

“उमरान की गति जब 150kmph से गिरकर 130kmph पर आ जाएगी तब उसे टीम में लेने से कोई फायदा नही होगा”, भारतीय सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का बड़ा बयान

दिलीप वेंगसरकर

कल भारतीय टीम को एक काफी बड़ा झटका लगा है जब ये खबर बाहर की उनके प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टी20 विश्वकप से बाहर हो गए थे और आज बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें सिराज से टीम में रिप्लेस भी किया है लेकिन उनके विश्वकप में भाग लेने पर कोई भी ऑफिसियल खबर न आई हैं।

इसी बीच सभी अपनी अपनी राय दे रहे है कि किस खिलाड़ी को जसप्रीत बुमराह के जगह टी20 विश्वकप टीम में जगह मिलनी चाहिए और इस वक़्त भारत मे सबसे ज्यादा इसी की चर्चा है। इसी बीच भारत मे सेलेक्टर विनीत वेंगसरकर ने कहा है कि टीम इंडिया को उमरान मालिक को टीम में चुनना चहिए था।

उन्होंने मलिक को बैक करते हुए कहा की ये कोई अनोखी सोच नही है वो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विश्वकप के लिए 15 लोगो के स्क्वाड में चुनते क्यूंकि उनकी गति ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर काफी मददगार साबित हो सकती है जहाँ वो आम तौर पर अभी 150 की गति से गेंदबाज़ी करते है।

उन्होने बोला कि टीम इंडिया को अभी ही टीम में खिलाना चाहिए और जब उनकी गति कम हो जाएगी तब उन्हें खिलाने का कोई फायदा नही होगा। इसी के साथ उन्होंने तीन ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया जो टी20 स्क्वाड का हिस्सा नही है मगर वो उन्हें देखना चाहते है।

उनके हिसाब से वो तीन खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी। उन्होंने बताया कि श्रेयस आयर अच्छे फॉर्म में है मगर टीम का हिस्सा नही बन पाए वही शमी और गिल भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और वो गिल से काफी इम्प्रेस है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top