भारतीय टीम 6 फरवरी को वेस्ट इंडीज के साथ खेली जाने वाली तीन मैंचो की सीरीज का प्रथम मुक़ाबला अहमदाबाद मे खेलेगी। इस सीरीज के लिये भारत ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मे भारत की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को वाइस कप्तान और रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया।
भारत 6 फरवरी को अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर का 1000 वा मैच खेलेगी और ऐसा करने वाली भारतीय टीम विश्व क्रिकेट की प्रथम टीम बनेगी। साथ ही रोहित शर्मा भारतीय टीम की पूर्ण रूप से कप्तानी लेने के बाद अपना प्रथम मैच कप्तान के रूप मे खेलेंगे।
लेकिन इस एतिहासिक मैच से पहले भारतीय टीम मे कोविड-19 का संक्रमण फैल गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के 4 खिलाडी, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन , रुतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और गेंदबाज़ नवदीप सैनी सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको ध्यान मे रखते हुए मयंक अग्रवाल को भारत की स्क्वॉड मे शामिल किया गया।
अगर केएल राहुल की बात करे तो वह 9 फरवरी को खेले जाने वाले दुसरे मैच मे भारतीय टीम के लिये खेलेंगे।
दरअसल केएल राहुल अपनी बहन की शादी के कारण प्रथम मैच नही खेल पायेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह 6 फरवरी को टीम को जॉइन कर लेगे किन्तु 3 दिन के आइसोलेसन के कारण पहला मैच नही खेल पायेंगे।
बहुत से खिलाडियो के अनुपलब्धता के कारण अन्य खिलाडियो जैसे दीपक हूडा और वाशिंगटन सुन्दर को भी भारतीय स्क्वॉड मे शामिल किया जा सकता है।
विराट कोहली भी कप्तानी छोडने के बाद प्रथम बार रोहित शर्मा की कप्तानी मे खेलेंगे। रोहित शर्मा भी कप्तानी मिलने के बाद अपने इस नयी करियर की शुरुआत जीत के साथ ही करना चाहेंगे।