भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है तथा कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल भी उठाये गए हैं। आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
वहीं इस टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को ना खिलाने पर भी कई क्रिकेट फैंस ने आपत्ति दर्ज की थी। जिसके बाद अब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी।
राहुल द्रविड़ ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि “जब हमने पहले दिन पिच को देखा तो हमें लगा कि पिच पर तेज गेंदबाजों को ही ज्यादा मदद मिलेगी और रविचंद्रन अश्विन के लिए यह पिच उतनी ज्यादा मददगार साबित नहीं हो सकेगी, जिस वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया”।
कल यानि कि 7 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम चाहेगी कि टेस्ट सीरीज के ड्रॉ हो जाने के बाद अब किसी भी सूरत में इस टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया जाए।
कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और एक बार फिर से भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी जोस बटलर के नेतृत्व में मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।
