रविवार को होने वाले टाटा आईपीएल के 2 मुकाबलों में से पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच से जुड़ी एक खास बात यह है कि आज बैंगलोर के खिलाड़ी एक विशेष जर्सी पहने हुए नजर आएंगे।
बैंगलोर की टीम हर सीजन एक विशेष जर्सी को पहन कर कोई ना कोई सन्देश देती रही है और इस बार की जर्सी पृथ्वी को बचाने और प्रकृति की रक्षा करने जैसा नेक कार्य करने का संदेश देगी। यह जर्सी हरे रंग की होगी और हर साल की तरह इस बार भी बैंगलोर अपने इस प्रथा का पालन करती हुई नजर आएगी।
इससे फैन्स और अन्य क्रिकेट प्रेमियों को बैंगलोर की टीम प्रेरित करेगी ऐसे कार्य करने के लिए जो पृथ्वी के हित में हों, जिससे प्रकृति का और विस्तार हो और हर तरफ पहले से ज्यादा हरियाली फैले ताकि पृथ्वी के स्वास्थ के साथ-साथ इस पर रहने वाले लोगों को भी फायदा हो।
बैंगलोर की टीम इससे पहले भी इस सीज़न हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल चुकी है जहां बैंगलोर की टीम मात्र 68 रनों पर ही सिमट गयी थी। आज बैंगलोर उस बुरी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी और जीत के साथ अपने खाते में 2 और अंक जोड़ना चाहेगी।
फ़िलहाल अंकतालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर काबिज़ है तो वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है। हर मैच के साथ इस बार का आईपीएल और रोचक होता जा रहा है। सभी टीम अब पहले से ज्यादा गंभीरता दिखाते हुए खेल रही हैं।
