क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही मे एक इंटरव्यू के दौरान बताया की वह अपने पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को मैदान पर खेलते हुए देखने नही जाते। अगर वह ऐसा करते है तो उन्हे वहा पर बाकी लोगो से आँखे चुरानी पडती या छुपना पडता हे।
सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने भी अपने पिता की तरह अपना करियर क्रिकेट के क्षेत्र मे बनाने का निश्चय किया हे। लेकिन 22 वर्षीय अर्जुन ने तेज़ गेंदबाज़ बनने का निर्णय लिया। लेकिन अभी तक वह इस क्षेत्र मे कुछ खास कर नही पाये।
हाल ही मे सचिन तेंदुलकर ने एक यूट्यूब चैनेल पर दिये इंटरव्यू के दौरान अपने ही पुत्र के बारे मे एक बड़ी बात कही। सचिन ने बताया की वह अर्जुन के मैचो के दौरान उसे खेलते हुए देखने नही जाते। इसका कारण बताते हुए सचिन ने कहा की वह अपने पुत्र को क्रिकेट मैच के दौरान दबाव मे नही लाना चाहते। सचिन तेंदुलकर का पुत्र होकर खेलने से उनके ऊपर पहले से ही बहुत दबाव होता है।
इसके आगे सचिन ने कहा की वह भी अपने पुत्र को खेलते हुए देखना चाहते भी है किन्तु जब वह ऐसा करते है तो उन्हे अपने आप को सबसे छुपाना पडता है। सचिन ने कहा की “मै अर्जुन को उसके खेल पर ध्यान रहने देना चाहता हूँ। अगर मै उसे खेलते हुए देखने जाता हूँ तो वह दबाव मे आ जाता है।”
सचिन ने आगे कहा की “अगर कभी मे उसे खेलते हुए देखने चल भी जाऊँ तो मै खुद को कही छुपा लेता हूँ। किसी को यह पता नही चलने देता की मै उसे खेलते हुए देख रहा न तों उसके कोच न ही अर्जुन ना किसी और को।” हाल ही मै हुए मेगा ऑक्सन मे मुंबई की टीम ने उन्हे 30 लाख मे खरीदा।
