क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग का 15 वा सत्र जल्द ही शुरु होने वाला है। भारत ही नही, बल्कि पुरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियो के बीच लोकप्रिय इस लीग मे भारत के खिलाड़ियों के साथ अन्य देशो के खिलाड़ी भी भाग लेते है।
इस बार आईपीएल से पहले मेगा ऑक्सन होगा जिसमे सभी आईपीएल टीमे अपने लिये खिलाडी खरीदेगी। इस बार का मेगा ऑक्सन 12 और 13 फरवरी को बेंगलूर मे रखा गया है। इस बार ऑक्सन के लिये देश-विदेश के 1214 खिलाडियो ने अपना नाम दर्ज कराया है। इस लिस्ट मे भारत से 896 जबकि 318 विदेशी खिलाडियो ने अपना नाम दर्ज कराया।
पीछले सीज़न मे अपनी परफोर्मेंस से सबको अचंभित करने वाले खिलाडियों मे से शाहरुख खान और आवेश खान ने भी ऑक्सन मे अपना नाम रखा है। लेकीन गौरतलब बात यह है की अपनी अच्छी परफोर्मेंस और आईपीएल एक्सपीरियंस के बावजूद भी इन खिलाडियो का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख ही है। बेस प्राइस ऑक्सन मे किसी खिलाडी के लिये अहम भुमिका निभाता है। इस से खिलाडी का दाम अधिक लगने के अधिक सम्भावना रहती है।
लेकिन इन खिलाडियो का अपना बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रखने के पीछे कारण दुसरा है। बीसीसीआई के ऑक्सन नियमो के अनुसार जिस खिलाडी ने अपने देश के लिये अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नही खेला हो वह अपना बेस प्राइस 20 लाख से अधिक नही रख सकते।
दोनो ही खिलाडी अपनी अच्छी परफोर्मेंस के कारण जाने जाते है। ऐसे मे कम बेस प्राइस होने पर भी इनको ऑक्सन मे टीमें खरीदना चाहेगी। ऐसे मे कौनसी टीम इन खिलाडियो को किस प्राइस पर खरीदती है देखने लायक होगा।