पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना चाहते हैं कि इस साल टाटा आईपीएल की ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत कर ले जाए। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा है कि इसके पीछे की मुख्य वजह और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली हैं।
विराट कोहली शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं और काफी लंबे समय तक इस टीम का नेतृत्व भी करते रहे हैं। इस साल उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह फाफ डुप्लेसी को इस टीम का कमान सौंपा गया है।
इस पूरे समय विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए काफी रन बनाए लेकिन वह एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सके और हर बार सिर्फ बदकिस्मती ही उनके हाथ आयी। इस सीजन की बात करें तो मुम्बई इंडियन्स का दिल्ली पर विजय पाना बैंगलोर की टीम के लिए फायदेमंद रहा।
इस वजह से दिल्ली की जगह रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर प्ले-ऑफ्स में पहुँच गयी। अब इस टीम को आगे जाने के लिए केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स से बुधवार को कोलकाता में भिड़ना पड़ेगा और वहीं से इस टीम के आगे का रास्ता तय होगा।
सुरेश रैना के अलावा अनगिनत क्रिकेट प्रेमी और बैंगलोर के फैन्स भी चाहते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस साल जीत कर ट्रॉफी का सूखा ख़त्म करने में कामयाब हो जाए। वैसे गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स भी ट्रॉफी पर अपनी नजरें जमाए बैठे हैं।
