चेन्नई सुपर किंग्स आज राजस्थान रॉयल्स के साथ इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही है और यह टीम और इसके फैन्स इस सीजन को भुला कर अगले सीजन पूरी मजबूती से वापसी करने को देखेंगे। यह टीम शुरू से ही इस सीजन बदकिस्मत रही और इसके कई खिलाड़ी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में असफल रहे।
कई सवाल ऐसे चले फैन्स और क्रिकेट पंडितों के मन में इस टीम को लेकर जिनका जवाब हर कोई चाहता है और इन सवालों में से एक सवाल यह भी है कि आखिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में मौजूद अंडर 19 विश्व कप विजेता युवा खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर को एक बार भी मौका क्यों नहीं दिया जबकि टीम पूरे सीजन इतना संघर्ष करती रही।
इस सवाल का जवाब आज खुद महेंद्र सिंह धोनी ने इयान बिशप के सामने टॉस के दौरान दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि “वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अच्छी गति और सही बाउंस के साथ गेंदबाजी करता है। लेकिन इस स्तर के खेलों के लिए उसे उचित समय देना जरूरी है ताकि वह खेल के बाकी क्षेत्रों में भी सुधार कर सके।
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने यह भी कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को खुद को तराशने के लिए जरुरी वक़्त देना आवश्यक है ताकि वह पूर्ण रूप से तैयार हो कर प्लेइंग 11 में शामिल हों। राजवर्धन हैंगरगेकर को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा खेमा काफी उत्साहित है।
उम्मीद है कि 19 वर्षीय यह युवा खिलाड़ी अगले सीजन तक खुद को पूरी तरह तैयार कर पाएगा और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित होगा। चेन्नई की टीम वापसी करने के लिए जानी जाती है और देखना दिलचस्प होगा कि अगले सीजन यह टीम कैसा खेल दिखाती है।