Featured

क्रिकेट इतिहास में खिलाडियों और टीम को मिले अनोखे अवार्ड, देखे तस्वीरे

award new

क्रिकेट एक काफी लोकप्रिय खेल है जहाँ इस खेल में सभी लोग काफी ज्यादा रूचि लेते है और इसी कारण सभी लोग का इस खेल में काफी ज्यादा ध्यान होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस खेले में अनेको अवार्ड मिलते है हालाँकि कभी कभी काफी अजीब अवार्ड मिले है जिसे हम इस आर्टिकल में जानने का पप्रयास करेंगे।

1997-98 में कोको-कोला कप का आयोजन हुआ था जिसमे भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने हिस्सा लिया था जहाँ इस सीरीज के विजीता भारत को कोको-कोला का एक बड़ा ढक्कन इनाम में मिला था।

ऑस्ट्रेलिया और  पाकिस्तान के बीच खेले गए एक सीरीज के दौरान टीयुसी बिस्कुट कंपनी ने टाइटल स्पोंसर किया था जहाँ उन्होंने विजेता टीम को एक ट्राफी पकड़ाई थी जिसमे बिस्कुट बना हुआ था।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2002 में द्विपक्षीय श्रृंखला में डीएलएफ ने टाइटल को स्पोंसर किया था जहाँ ये खिताब काफी बड़ा था और निचे इस खिताब का बेस था वही ऊपर दुनिया जैसा दिखाया गया था।

ढक्का प्रीमियर लीग से एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हुई थी जब लुक राईट ने एक फोटो पोस्ट की थी जहाँ उन्हें मैन ऑफ़ द मैच बनने के कारण ब्लेंडर इनाम में दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई अभी हाल2-3 साल पहले सीरीज में एक मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड के विनर को ईनाम में बैट की ग्रिप और शु के लेस मिले थे।

कश्मीरे में हुए एक मुकाबले का एक तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था जहाँ इसमें मैन ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ी को 2.5 किलो की मछली दी गयी थी।

अभी शुरू हुई इंटरनेशनल लीग में हमे कुछ अजीब चीज देखने को मिला जहाँ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को कुश्ती की तरह बेल्ट इनाम के तौर पर दिए जा रहे थे।

भोपाल में हुए एक मुकाबले एक दौरान एक यफोटो काफी वायरल हुआ था जहाँ इस मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ी को 5 लीटर पेट्रोल मिला था जहाँ उस वक़्त पेट्रोल काफी महंगा था।

सीपीएल के 2017 के सीजन एक फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए केविन कूपर को सनशाइन का स्नैक पैक मिला था जिसे सभी  जगह काफी शेयर किया गया था।

2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मकाया नतिनी ने आयरलैंड एक खिलाफ मैन ऑफ़ द मैच का  खिताब जीता जहाँ उन्हें खिताब के तौर  पर घास काटने वाली मशीन मिली थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top